लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 28 -- पलियाकलां। दुधवा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान सैलानियों ने एक दुर्लभ दृश्य को कैद कर लिया। वीडियो में मादा गैंडा के साथ चल रहे शिशु पर बाघ ने पीछे से हमला करने का प्रयास किया तभी मादा गैंडा बाघ पर हमलावर हो गई जिसके बाद बाघ को उल्टे पैर भागना पड़ा। कुछ देर तक बाघ शिशु पर निगाह गड़ाए रहा लेकिन इस बीच मादा गैंडा रोड के दूसरी ओर अपने शिशु को सुरक्षित लेकर चली गई। दुधवा के पूरे घटनाक्रम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इन दिनों दुधवा में दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार करने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दुधवा और किशनपुर दोनों ही स्थानों पर पहुंचने वाले सैलानियों को बाघ गैंडा आदि वन्यजीवों के जमकर दीदार हो रहे हैं। इसी क्रम में दो दिन पहले जंगल सफारी पर सवार होकर पहुंचे सैलानियों...