चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के लौजोड़ा खुर्दा गांव में बुधवार को मागे पर्व का आयोजन किया गया। जहां देउरी द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई एवं गांव की सुख-समृद्धि की कामना की गई। इसके बाद गांव के लोगों ने अपने पारंपारिक परिधान में सामूहिक नृत्य का आयोजन किया। जहां मादल और नगाड़े की थाप पर ग्रामीणों ने सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय सदस्य राम लाल मुंडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुये। वहीं मागे पर्व में आस पास के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...