कानपुर, जनवरी 23 -- चकेरी। नौबस्ता पुलिस ने मादक पदार्थ डिलीवरी गैंग के दंपति समेत तीन सदस्यों को गिफ्तार किया है। आरोपित "भारत सरकार" लिखी स्कॉर्पियो से माल की होम डिलीवरी करते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से 1420 ग्राम गांजा, 115 ग्राम चरस और 20 ग्राम भूरा नशीला पदार्थ,दो डिजिटल तराजू व एक लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गये माल की कीमत करीब तीस लाख रुपये है। डीसीपी दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि राहगीर की सूचना पर बीते बुधवार की रात नौबस्ता के बाईपास रोड स्थित विराट नगर कट के पास सफेद स्कॉर्पियो से दंपति समेत उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। जो काफी समय से मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे थे। गाड़ी से 1420 ग्राम गांजा,115 ग्राम चरस, 20 ग्राम भूरा पाउडर, दो डिजिटल तराजू व एक लाख से अधिक की रकम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ...