लातेहार, दिसम्बर 30 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता एवं एसपी कुमार गौरव के संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में डीसी नेकहा कि सभी अधिकारी मादक पदार्थ की बिक्री, सेवन, तस्करी,व उपयोग पर सजगता के साथ लोगो के ऐसे कार्यों में लिप्तता पर नजर रखने और जिन क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिलती है तो खेती के विनष्टीकरण के साथ-साथ जिनके द्वारा खेती की गई है और जो लोग उसमें संलिप्त हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिला नियंत्रण कक्ष को 24x7 सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि जि...