मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इस साल मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 45 माफियाओं को फरार व भगोड़ा घोषित किया गया है। सभी के खिलाफ स्थाई वारंट एसएसपी कार्यालय भेजा गया है। इनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए अभियान चलेगा। मुख्यालय के निर्देश पर डीआईजी चंदन कुशवाहा ने रेंज के सभी एसपी को न्यायालय से फरार घोषित किए मादक पदार्थों के आरोपितों व माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। फरार घोषित आरोपित के खिलाफ यदि सीआरपीसी 83 के तहत कार्रवाई पूर्ण नहीं हुई तो उनकी संपत्ति की कुर्की करने का भी डीआईजी ने निर्देश दिया है। डीआईजी को सूचना मिली है कि मुजफ्फरपुर स्थित विशेष एनडीपीएस कोर्ट से फरार घोषित किए गए आरोपित भी इलाके में मादक तस्करी में जुटे हैं। उनके खिलाफ स्थाई वारंट निर्गत कर कोर्ट ने केस फाइल को रिकॉर्ड में रख...