कोडरमा, जून 11 -- जयगनर। राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा गोहाल में मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया। युवाओं को नशे हेतु किया गया जागरूक झुमरी तिलैया ,मादक पदार्थों के विरुद्ध एवं रोकथाम अभियान के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा गोहाल में संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर अयोध्या कुमार अयोध्या कुमार के मार्गदर्शन में जागरकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के समन्वयक व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार थे। इस अवसर पर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार एवं डॉ. सुरेश राणा चिकित्सा पदाधिकारी (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, जयनगर) ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और उनसे बचने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...