आगरा, जून 7 -- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की मंडलीय परिषद की ओर से पंचकुइयां स्थित भवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता और डॉ. ध्रुव कुमार आचार्य मौजूद रहे। आगरा मंडलीय परिषद की टीम का शपथ ग्रहण भी हुआ। मंडलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। दूसरे सत्र में दसवीं-बारहवीं के 43 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विशेष आकर्षण सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ रहा, जिसमें सभी ने एक स्वर में पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका गुप्ता, मनोज गुप्ता, राकेश मेरोठिया, मुकेश गुप्ता, रंजना गुप्ता, शशि गुप्ता, अशोक गुप्ता, सतीश गुप्ता, अशोक बाबू, केके निम्बोरिया, गोविंद गुप्ता, शहर शाखा सभा अध्यक्षा अर्चना गुप्ता, मंत्र...