नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- अगर आप बार-बार चार्जिंग का झंझट नहीं चाहते और कम दाम में बड़ी बैटरी वाला फोन तलाश रहे हैं, तो मोटोरोला के पास आपके लिए एक धांसू फोन है। हम बात कर रहे हैं Moto G06 Power की। यह फोन 7000mAh बैटरी के साथ आता है और आप इसे लगभग 7,000 रुपये में अपना बना सकते हैं। बड़ी बैटरी के अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP64 रेटिंग मिलती है। इसमें वीगन लेदर बैन पैनल भी मिलता है। चलिए डिटेल में बताते हैं ऑफर में कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन...इतना सस्ता मिल रहा Moto G06 Power भारत में लॉन्च के समय Moto G06 Power की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 7,499 रुपये थी। फ्लिपकार्ट पर यह इसी कीमत के साथ लिस्टेड है। फ्लिपकार्ट ने ट...