मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक सूदखोर का इंसानियत को शर्मसार करने वाला कृत्य सामने आया। 10 हजार रुपये कर्ज नहीं चुकाने पर एक मां के आंचल से मात्र ढाई महीने की दुधमुंही बच्ची को लेकर गिरवी रख लिया। कलेजे का टुकड़ा छिन जाने के बाद रोती-रोती मां नगर थाने पहुंची। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और ढाई घंटे के अंदर उस सूदखोर से मां को बच्ची वापस दिलाया। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि सदर थाना के माधोपुर सुस्ता गांव की महिला की बच्ची को कर्ज के एवज में छीन लेने की सूचना मिलते ही तत्काल मां के साथ गश्ती दल को भेजा गया। सदर थाने के कच्ची पक्की में बच्ची को रखा गया था। पुलिस टीम ने बच्ची को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि कर्ज के रुपये का तगादा होने पर मां ने ही बच्ची को रखा था। उसने कहा कि बच्ची को रखो रुपये क...