देवघर, जून 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी के निर्देश पर झारखंड मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह (जेएमएसएसपीएम) 2025 के पहले अर्धवार्षिक चक्र का जिला स्तरीय उद्घाटन भव्य रूप से किया गया। उद्घाटन समारोह का आयोजन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पी. के. शर्मा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. संचयन, वीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय यादव, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. धुर्वा महाजन, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. मनीष शेखर एवं डीपीसी प्रवीण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया। इस मौके पर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के विशेष अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की एसएएम स्क्रीनिंग तथा 6 से 59 माह के बच्चों को आयरन-फोलिक एसिड (आईएफए) सिरप देने का कार्यक्रम भी प्रार...