किशनगंज, सितम्बर 6 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के डे मार्केट मातृ मंदिर में आयोजित गणेश पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। बुधवार की शाम को भी श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। पूजा को लेकर भक्त भी उत्साहित थे। मातृ मंदिर पूजा कमिटी के द्वारा बुधवार की शाम खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था। जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़ कर प्रसाद ग्रहण किया। यहां पहले दिन से ही भगवान गणेश की पूजा की जा रही है। मातृ मंदिर पूजा कमिटी के राहुल पासवान, सन्नी राय, राजा कुमार, अंकित कुमार,मुन्ना कुमार,अभय कुमार, जीत कुमार, सुमित,देव मलिक,राजेश मलिक आदि पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए थे।पूजा को लेकर कमिटी के लोग भी उत्साहित हैं। पूजा कमिटी के द्वारा शुक्रवार को भगवान गणेश की प्रतिमा को नदी में विसर्जित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...