पाकुड़, जुलाई 11 -- पाकुड़िया। पंचायती राज विभाग के पीरामल फाउंडेशन द्वारा मातृ नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य परियोजना अंतर्गत प्रखंड सभागार कक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर सभी प्रखंड के मुखिया मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया। इस दौरान मुखिया को मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में बताया। कहा कि मुखिया ग्रामसभा में वार्ड सदस्य के माध्यम से हर सदस्य तक पहुंचाकर जागरूकता के माध्यम से मातृ, नवजात शिशु की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करके उनकी मृत्यु दर में कमी लाना है। कार्यशाला के दौरान बीडीओ ने अपने संबोधन में समुदाय की मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य का महत्व और इससे संबंधित समस्याओं पर चर्चा किया गया। इसके समाधान के लिए मुखिया को नियमित रूप से ग्रामसभा के दौरान स्वास्थ्य स...