अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- सद्दरपुर, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव के नेतृत्व में निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है। कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी डॉ उमेश वर्मा के मार्गदर्शन में पिछले चार वर्षों से आईएचएटी के सहयोग से आरआरटीसी का सफल संचालन किया जा रहा है। मेडिकल कालेज केंद्र स्किल ट्रेनिंग सेंटर के रूप में कार्य करते हुए प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञों की टीम ने अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बस्ती और सुल्तानपुर जिलों के स्त्री रोग एवं बाल रोग विशेषज्ञों को नियमित प्रशिक्षण एवं मेंटोरिंग विज़िट्स प्रदान की हैं। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों के व्यवहारिक कौशल में वृद्धि करना तथा प्रदेश में मातृ मृ...