रांची, सितम्बर 26 -- मुरहू प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरहू में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ आशुतोष तिग्गा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों (सीएचओ) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सीनी संस्था और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। आयोजन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर काम करने हेतु अवश्य निर्देश भी दिए गए। इस दौरान सीनी संस्था के ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक राजेश मिश्रा के द्वारा मातृ मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर को कम करन, गैर संचारी रोग से बचाव और उपचार, कुपोषण, पोषक आहार, किशोर-किशोरी के साफ सफाई एवं व्यवहार परिवर्तन आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर राष्ट्रीय स्वास्थ्...