सीतापुर, जनवरी 24 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें जिलाधिकारी ने धीमी प्रगति वाली योजनाओं में सुधार के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से पात्रों को लाभान्वित किये जाने से संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन मिलेगा एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित करते हुये उनकी मरम्मत एवं अवस्थापना सुविधाओं में सुधार के लिए त्वरित कार्यवाही की जाए। कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त किये जाने के लिए सभी केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों इन्फेंटोमीटर, ...