बरेली, दिसम्बर 18 -- आंवला। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तृतीय सप्तशक्ति संगम में महिलाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने परिवार और समाज के उत्थान के लिए समाज परिवर्तन का संकल्प दोहराया। इसमें शहीदों और सेवानिवृत्त सैनिकों के परिवारों की महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता कान्ति कपूर विद्यालय बरेली की प्रधानाचार्या अर्चना गहलोत ने कहा कि परिवार से मिलने वाले संस्कार ही राष्ट्र की उन्नति की आधारशिला हैं। प्रत्येक मां को अपने बच्चे की परवरिश में स्नेह के साथ अनुशासन और सतर्क दृष्टि रखनी चाहिए। आपसी विश्वास और प्रेम ही सुदृढ़ समाज की नींव है। सैनिक परिवारों की महिलाओं का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। इसमें अल्का यादव, वीरा देवी, रामश्री शामिल रहीं। वयोवृद्ध रामकली का विशेष सम्मान किया गया। छात्राओं ने देशभक्...