गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी में मंगलवार को सीता विदाई से बधाई गीत की लीला का मंचन किया गया। माता सीता की विदाई के प्रसंग देखकर भक्त भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गई। कलाकारों ने माता-पिता और सगे-संबंधियों से बिछड़ने का सुन्दर मंचन करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया। घंटाघर रामलीला में मंगलवार को ठाकुरद्वारा मन्दिर से चारों भाई घोड़े पर सवार होकर सीता को पालकी में बैठाकर नगर और बाजार में से होते हुए रामलीला मैदान पर पहुंचे। जहां लीला मंच पर नगर महोत्सव एवं बधाई गीत गाए गए। सीता जी की विदाई के भावुक माहौल को देख कर मौके पर उपस्थित सभी भक्तों की आंखे नम हो गई। माता सीता का अपने माता-पिता, सगे-संबधी, भाई-बंधु से बिछड़ने की प्रस्तुति देख सभी भाव-विभोर हो गए। पुरूषों की आंखों में आंसू आ गए तो महिला...