रामगढ़, जनवरी 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ में पंजाबी हिन्दू बिरादरी के तत्वावधान में मंगलवार की संध्या सांझी लोहड़ी समारोह श्रद्धा, परंपरा और सामाजिक सौहार्द के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोहड़ी पर्व को सामूहिक उत्सव के रूप में मनाया। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के महासचिव महेश मारवाह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 7 बजे माता वैष्णो देवी की महाआरती से हुई। इसके पश्चात साढ़े सात बजे परंपरा के अनुसार अलाव प्रज्ज्वलित कर उसमें चूड़ा, तिलकुट और काला तिल अर्पित करते हुए अग्नि देव की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। लोकगीतों और पारंपरिक उल्लास के बीच लोहड़ी की अग्नि के चारों ओर श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामन...