गिरडीह, अक्टूबर 4 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अमूमन जगहों पर शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा का समापन हो गया।पूजा के लिए आयोजित मेले में बारिश ने थोड़ा व्यवधान उत्पन्न किया।बावजूद जैसे ही मौसम थोड़ा साफ हुआ लोग भारी संख्या में पूजा पंडालों एवं मेले में उमड़े।तारा और झारखंडी में सुबह ग्यारह बजे ही प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई।और शांतिपूर्ण विसर्जन किया गया।रेम्बा में देर शाम ढोल बाजे के साथ पारंपरिक नेटूआ नृत्य के साथ माता रानी की विदाई दी गई। इसके पूर्व आरती स्तुति हुई।महिलाएं बड़ी संख्या में मां भगवती का कोछा देने आई ।श्रद्धालुओं ने दान पात्र में काफी दान चढ़ाए।सैकड़ों लोगों की हुजूम के साथ मां भगवती की सवारी निकली।दर्जनों लोगों ने कंधे पर सवार कर प्रतिमा को जल प्लावन के लिए निकाला।बारहमासा तालाब...