बदायूं, सितम्बर 22 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में माता भगवती देवी के जन्म शताब्दी के मौके पर डॉ. आरएन गुप्ता अस्पताल में रक्तदान किया गया। डॉ. आदित्य गुप्ता एवं डॉ. सतीश दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित किया। उपदेश ने गायत्री मंत्र के साथ रक्तदान की प्रकिया आरंभ कराई। जोन प्रभारी अजयवीर ने कहा रक्तदान सभी प्रकार के दानों में सर्वश्रेष्ठ दान है। जिला समन्वयक नरेन्द्र शर्मा ने कहा रक्तदान महादान है जो नियमित करना चाहिए। वर्षा माहेश्वरी, डॉ सविता मालपानी, ममता, डॉ अमोल गुप्ता आदि ने भी रक्तदान पर अपने विचार रखे। डॉ ओमेंद्र पाल, शशांक माहेश्वरी, शचि प्रकाश, ईशू मालपानी, निमिष माहेश्वरी, पीयूष सोमानी, अवधेश यादव, अरुण सक्सेना, मुनीश यादव, शैलेन्द्र कुमार, अंशुल माहेश्वरी आदि ने रक्तदान किया। इस मौके पर डॉ. आरएन गुप्त...