घाटशिला, नवम्बर 19 -- मुसाबनी, संवाददाता। मुसाबनी मेड़िया मुख्य मार्ग स्थित बगलामुखी मंदिर में श्री पीताम्बरी बगलामुखी देवी का वार्षिक पूजन एवं विश्वशांति महायज्ञ का तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान वैदिक मंत्रोचार के साथ मंगलवार से शुरू किया गया। वार्षिक पूजन के पहले दिन मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, इसमें दर्जनों महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर भक्ति भाव से शामिल हुईं। कलश यात्रा मंदिर से निकलकर कंपनी तालाब पहुंच कर कलश में जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची। इस दौरान सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की गयी। पुजारी ने कराया अभिषेक पूजन मंदिर के पुजारी पंडित गिरजा शंकर त्रिपाठी ने अभिषेक पूजन किया। इस मौके पर मंदिर प्रांगण में चंडी पाठ का आयोजन किया गया। विश्व शांति महायज्ञ में पंडित गिरजा शंकर त्रिपाठी...