नई दिल्ली, जनवरी 15 -- डिजिटल दुनिया में बच्चों और किशोरों (Teen Viewers) का YouTube उपयोग सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है। इसी चिंता को दूर करने के लिए YouTube ने हाल ही में नए पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स और कंटेंट गाइडलाइंस की एक अपडेटेड रेंज की घोषणा की है। इन अपडेट्स का लक्ष्य है कि माता-पिता बच्चों के स्क्रीन टाइम, कंटेंट एक्सपोज़र और वीडियो देखे जाने की आदतों पर बेहतर कंट्रोल रख सकें, खासकर जब वे Shorts जैसे शॉर्ट-फॉर्म वीडियो का उपयोग करते हैं। सबसे बड़ा बदलाव YouTube Shorts के लिए लाई गई समय सीमा नियंत्रण (Time Limit) फीचर है, जो माता-पिता को यह तय करने की अनुमति देता है कि उनका बच्चा दिन में कितने समय तक Shorts देख सकता है 15 मिनट से लेकर 2 घंटे तक, और जल्द ही "Zero Minutes" का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा, जिस...