प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज। हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रयागराज की ओर से माघ मेला क्षेत्र के परेड मैदान स्थित सेवा-संस्कार शिविर में मातृ-पितृ वंदन एवं आचार्य वंदन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने माता-पिता के चरण धोकर वंदना की, जबकि बहुओं ने सास का तिलक-पूजन किया। सौ से अधिक बालक-बालिकाओं ने अपने श्रेष्ठजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति एवं संस्थान अध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि माता-पिता के महात्म्य का वर्णन संभव नहीं है। उन्होंने राम जैसे आदर्श को जीवन में धारण करने का आह्वान किया। कथा प्रवक्ता गणेश द्विवेदी ने रामचरितमानस के प्रसंगों से आध्यात्मिक मूल्यों का संदेश दिया। इस असर पर अमरनाथ, वंदना तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...