रामपुर, जनवरी 16 -- रामपुर। निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार आरटीई अधिनियम के तहत जिले के 758 निजी स्कूलों में प्री-नर्सरी और कक्षा एक में 6000 बच्चों को दाखि‍ला कराया जाएगा। इसके लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में आनलाइन आवेदन होंगे की उम्मीद है। निजी विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया आसान करने के लिए अब अभिभावक अपने आधार कार्ड पर बच्चे का आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए शासन ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब कक्षा एक और पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए बच्चे का नहीं बल्कि अभिभावक (माता या पिता) का आधार नंबर देना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...