मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- नगर की अग्रणी धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री ज्ञानेश्वर सेवादल द्वारा आयोजित बाल संस्कारशाला में बच्चों को बताया कि माता-पिता का कहना मानना ही सच्ची सेवा है। श्री ज्ञानेश्वर सेवा दल द्वारा तीन दिवसीय बाल संस्कारशाला का आयोजन सनातन धर्म शिशु मंदिर बृजलाल धर्मशाला में किया गया है। कार्यशाला में सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को जीवन के लिए आवश्यक संस्कार संबंधी बातें बताई गई। संस्था के प्रबंधक दीपेश गुप्ता एड. ने गुरु गोविंद सिंह के शहीद पुत्रों अजीत सिंह, फतेह सिंह जुझार सिंह जोरावर सिंह की स्मृति में सनातन धर्म से संबंधित बच्चों को कुरीतियों से दूर रखने के बारे में बताया। संस्था की ओर से उपस्थित 246 बच्चों को कॉपी पेंसिल एवं प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य रूप से अध्यक्ष सतीश कुमार ,कोषाध्यक्ष अखिल रस्तोगी, रा...