मेरठ, दिसम्बर 27 -- टीपी नगर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। किशोरी माता-पिता की डांट से नाराज होकर यह कदम उठाया। हालांकि समय रहते उपचार मिलने पर हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम निवासी किशोरी मोबाइल फोन का लगातार इस्तेमाल और किसी से फोन पर बातचीत कर रही थी। इस बात को लेकर माता-पिता ने उसे समझाया और फोन चलाने तथा किसी से बात करने से मना किया। इसी बात से आहत होकर किशोरी ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां शुरू हो गई। परिजनों ने तत्काल किशोरी को उल्टी कराई। इसके बाद उसे रेलवे रोड के पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण उसकी जान बच सकी और हालत ख...