जौनपुर, दिसम्बर 21 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध माता कुसमा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज कुड़िला जखनिया गाजीपुर में शैक्षिक सत्र 2025-26 के संचालित पाठ्यक्रमों की संबद्धता समाप्त कर दी गई है। वहां की छात्राओं को दूसरे कॉलेज में स्थानांतरित किया गया है। इस कॉलेज पर छात्रवृत्ति डाटा घोटाले के मामला पर कार्रवाई हुई है। गाजीपुर के माता कुसम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज कुड़िला जखनिया पर छात्रवृत्ति डाटा घोटाले कि शिकायत थी। यह शिकायत समाज कल्याण विभाग गाजीपुर की तरफ से की गई थी। आरोप था कि बीसीए में बिना मान्यता के फर्जी पत्र दिखाकर छात्रवृत्ति का घोटाला किया गया है। जिसे विश्वविद्यालय ने जाचोपरान्त मामला संगीन पाया। प्रकरण को कार्य परिषद की बैठक में लाया गया। जहां परिषद ने माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज...