गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आषाढ़ मेले को लेकर सोमवार सुबह से ही शीतला माता का दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शीतला माता परिसर में 12 जून से आषाढ़ मेला शुरू हो गया था। सुबह मंदिर परिसर में भक्तों की अच्छी संख्या माता रानी के दर्शन करने पहुंची। भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर जयकारे लगाए। जो भी माता दर्शन करता है उसकी मुराद पूरी हो जाती है। इसलिए भक्तों की भीड़ होती है। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से अनुसार मंगलवार से शनिवार तक श्रद्धालुओं के दर्शन का समय सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। रविवार और सोमवार को ज्यादा भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेले में शामिल होने के लिए श्रद...