संभल, मई 28 -- लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में जिला पंचायत की ओर से पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति समेत जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस बीच जिला पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मंगलवार को इसलामनगर रोड स्थित डीआर रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत किया गाया। इसके बाद माता अहिल्याबाई के जीवन चरित्र पर लघु नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि/प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कई ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए महिलाओं को ...