दरभंगा, जुलाई 6 -- दरभंगा। हुसैनी नारों और मातमी धुनों के बीच शनिवार को नौवीं मोहर्रम पर किलाघाट स्थित मिलान चौक पर निशान मिलान की रस्म पूरी हुई। जुलूस में धार्मिक झंडों और निशानों के साथ तिरंगा भी शान से लहराया। लाठी और पारंपरिक हथियारों से कलाबाजी करते हुए अखाड़ों के खिलाड़ी मिलान स्थल तक पहुंचे। किलाघाट स्थित जिला मोहर्रम कमेटी कार्यालय के पास खिलाड़ियों ने नुमाइशी खेल दिखाए। लाठियों की तड़तड़ाहट और करतबों से दर्शक अभिभूत रहे। शहर के विभिन्न रास्तों से जुलूस निकले। दोनार, दिलावरपुर, मिर्शिकार टोला, जमालपुरा, भीगो, चकरहमत, राज टोली, फकीरा खान, मौलवी शरफुद्दीन मोहल्ला, लालबाग, मुफ्ती मोहल्ला, नीम चौक, गुदड़ी बाजार, भेलूचक, मोगलपुरा समेत कई इलाकों के अखाड़ों ने इसमें भाग लिया। दिनभर खिलाड़ियों ने अपने-अपने अखाड़ों पर अभ्यास किया। शाम चार बजे के बा...