फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज प्रवीणा चौधरी सोमवार को अचानक यहां पहुंची। उन्होंने डीपीआरओ कार्यालय का निरीक्षण किया। अभिलेखों की पड़ताल की। 15वें, राज्य वित्त में खर्च हुयी धनराशि का पूरा ब्योरा तलब किया। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का यूजर चार्ज की वसूली का प्रतिशत बढाये जाने के कड़े निर्देश दिए। बाद में पपियापुर के माडल प्राइमरी स्कूल में जब पहुंची तो बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर देखकर दंग रह गयीं। लाखों खर्च कर स्कूल का तो गजब का कायाकल्प उन्हें दिखायी पड़ा। मगर बच्चों की पढ़ाई का कायाकल्प नहीं नजर आया। डिप्टी डायरेक्टर प्रवीणा चौधरी ने कक्षा 4 के एक बच्चे से अपना नाम लिखने को कहा तो उस बच्चे ने अपना सही से नाम हिंदी में नही लिख पाया। उन्होंने यहां के अध्यापकों को निर्देशित किया ...