विकासनगर, दिसम्बर 28 -- तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत माजरी के ग्रामीणों ने रविवार को बल्लूपुर-पांवटा साहिब फोरलेन पर प्रदर्शन कर दो घंटे तक एनएच पर चक्का जाम किया। जाम के कारण एनएच के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से ठप रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों ने फोरलेन निर्माण के दौरान उन्हें दिए गए आश्वासन को पूरा नहीं किया है। जाम की सूचना पर पुलिस और एनएचआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणो के विरोध का सामना करना पड़ा। बड़ी मशक्कत से पुलिस ने दो घंटे बाद जाम खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...