गोड्डा, जनवरी 23 -- गोड्डा संवाद सूत्र तस्वीर021 सदर अस्पताल में चल रहा घायल बालक का इलाज गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरडीह गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां माचिस से खेल रहे 7 वर्षीय बालक के कपड़ों में आग लग जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद परिजनों में अफरा तफरी मच गई और घायल बालक को आनन फानन में सदर अस्पताल गोड्डा लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है । घायल बालक की पहचान मो. सुभान (उम्र लगभग 8 वर्ष) निवासी पैरडीह गांव, नगर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बालक घर में माचिस से खेल रहा था, इसी दौरान अचानक माचिस जलने से आग उसके कपड़ों में लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और बालक का पेट का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। घटना के समय परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और तुरंत बा...