नई दिल्ली, जनवरी 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में मंगलवार रात मामूली विवाद में 21 वर्षीय युवक की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। विवाद बीड़ी जलाने के लिए माचिस की तीली मांगने को लेकर शुरू हुआ। मृतक करण जेजे बंधु कैंप में अपने जीजा छात्रपाल के परिवार के साथ रहता था और कपड़े बेचने का काम करता था। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि रात 11:40 बजे सूचना मिली कि करण पर हमला हुआ है। उसे तुरंत नजदीकी फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि करण भोजन करने के बाद अपने जीजा के छोटे भाई सूरज के साथ टहलने निकला था। तभी कुछ युवकों के साथ माचिस मांगने को लेकर...