प्रयागराज, जनवरी 15 -- पर्यटन विभाग की ओर से महाकुम्भ की तर्ज पर माघ मेले में भी हेलीकॉप्टर ज्वॉय राइड सेवा की शुरुआत मकर संक्रांति गुरुवार से कर दी गई। ओमेक्स सिटी के पास यह सेवा शुरू की गई है। महाकुम्भ में भी यही स्थान था। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को संगम क्षेत्र का विहंगम दृश्य दिखाने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है। महाकुम्भ में यह सेवा प्रयोग के तौर पर शुरू हुई थी, लेकिन जबरदस्त मांग को देखते हुए दो हेलीकॉप्टर लगाने पड़े थे। उस समय 7 से 8 मिनट की ज्वॉय राइड के लिए 1,296 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया था। लेकिन इस बार 4,200 रुपये में पर्यटक 500 फिट की ऊंचाई से मेला का वैभव देख सकेंगे। इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) के माध्यम से यह सेवा संचालित की जा रही है।

हिंदी हिन्द...