गंगापार, दिसम्बर 28 -- अनिकेत स्माइल फाउंडेशन बुंदावा के तत्वावधान में माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में संस्थापक डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एकता चतुर्वेदी के नेतृत्व में भूमि पूजन हुआ। इस अवसर पर डॉ. देव कुमार यादव ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में व्यापक कैंसर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर राजेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ. मणि शंकर द्विवेदी, आरके पांडेय, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. देव कुमार यादव, डॉ. रुबी गुप्ता व डॉ. सुशांत सहित अनेक चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...