प्रयागराज, जनवरी 15 -- संगम की रेती पर लगे माघ मेले में योगी-तपस्वी और कल्पवासी अपनी साधना में लीन हैं तो वहीं कुछ बाबा अपने हाव-भाव और रहन-सहन से चर्चा में हैं। इन्हीं में से एक हैं गूगल गोल्डन बाबा। सेक्टर दो में बंधवा हनुमान मंदिर के पास शिविर में प्रवास कर रहे सिर से पांच तक सोने-चांदी के आभूषणों से लदे गूगल गोल्डन बाबा बरबस ध्यान आकर्षित कर लेते हैं। कानपुर से आए मनोज आनंद उर्फ गूगल गोल्डन बाबा चांदी के बर्तन में खाना खाते हैं और चांदी के गिलास में ही पानी भी पीते हैं। उनके दोनों हाथों में सोने के कंगन और चेन, पांचों उंगलियों में सोने की अंगूठियां, जिन पर अलग-अलग देवी-देवताओं की छोटी-छोटी आकृति बनी हैं। सिर पर चांदी का मुकुट है, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी हुई है। गले में सोने और चांदी का शंख, स्वर्णजड़ित रुद्राक्ष ...