भदोही, दिसम्बर 31 -- भदोही, संवाददाता। प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। स्नानार्थियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मार्गों पर जाम ना लगे, इसे लेकर रूट डायवर्जन कर दिया गया है। जिला यातायात प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आला अफसरों के आदेश पर तीन जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक रूट डायवर्जन रहेगा। औराई तथा गोपीगंज से वाया शास्त्री ब्रिज, विन्ध्याचल, जिगना होते हुए प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को औराई/गोपीगंज से वाया राजातालाब, टेंगरा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जहां से ये वाहन एनएच-35,135(रीवां-वाराणसी हाइवे) का उपयोग कर हनुमना होते हुए आवागमन कर सकेगें। औराई तथा गोपीगंज से वाया शास्त्री ब्रिज होते हुए सोनभद्र व रीवां की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वाया औराई, राजातालाब, टेंगरा ...