उरई, दिसम्बर 22 -- उरई। जनवरी से माघ मेला प्रारंभ होने जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में जालौन जिले से लोगों का आना जाना होता है। इसको देखते हुए रेलवे ने तैयारी तेज कर दी है। उ.म. रेलवे झांसी मंडल के अफसरों ने बताया कि 2 जनवरी से 17 फरवरी तक 01803 और 01804 वीरांगना झांसी प्रयागराज व प्रयागराज वीरांगना झांसी रिंग रेल का संंचालन किया जाएगा। यह गाड़ी झांसी कानपुर रेलमार्ग के चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां समेत विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। यह गोविंदपुरी से बिंदकी होते हुए खागा से प्रयागराज जाएंगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल यात्रा के दौरान आने जाने वालों को रिंग रेल से सुविधा मिलेेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...