बस्ती, दिसम्बर 18 -- बस्ती। प्रयागराज माघ मेले को लेकर परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुगमता से पहुंचाने के लिए मंडल में बसों का आवंटन जारी कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने पत्र जारी कर माघ मेले को लेकर डिपोवार पत्र जारी कर तैयारियों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया है। माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए रोडवेज ने बसों के संचालन के लिए प्लान तैयार बनाया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है माघ मेले को लेकर मंडल में बसों के संचालन के लिए रोडमैप तैयार है। क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से जारी आदेश के क्रम में बसों के आवंटन के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई है। संचालन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए बसों का आवंटन पिकिंग प्वाइंट के अनुसार किया गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आयुष भटनागर ने बातया माघ मेले को लेकर पिकिंग...