उरई, दिसम्बर 19 -- उरई। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जनवरी 2026 में शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर रेलवे द्वारा आरक्षित रिंग रेल सर्विसेज/मेल एक्सप्रेस टे्रनों का संचालन किया जाएगा। 01807 व 01808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी प्रयागराज आरक्षित रिंग रेल का संचालन सात जनवरी से प्रत्येक बुधवार को झांसी कानपुर रेलमार्ग से होगा। इसका ठहराव रेलमार्ग के भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोंठ, चिरगांव समेत विभिन्न स्टेशनों पर होगा। यह जानकारी उ.म. रेलवे झांसी मंडल के अधिकारियों ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...