कानपुर, जनवरी 22 -- माघ मेले में श्रद्धालुओं को निर्मल गंगा में डुबकी लगाने की तैयारियों पर कानपुर की एक पेपर मिल बट्टा लगाते पकड़ी गई। चौथे स्नान पर्व को लेकर जारी बंदी रोस्टर में 20 जनवरी से उत्पादन ठप रखना था। शिकायत पर उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने छापेमारी की तो, प्रतापपुर स्थित हरिओम इंडस्ट्रीज में बासी पेपर का उत्पादन होता मिला। इस दौरान वॉल्व खोलकर जांच की गई तो पांडु नदी की ओर बाईपास किया गया एक ड्रेनेज मिला। माघ मेले में बसंत पंचमी पर्व के स्नान के लिए 20 से 23 जनवरी तक फैक्ट्रियों को उत्पादन पर रोक लगी है। हरिओम इंडस्ट्रीज को अपना ड्रेनेज को शत प्रतिशत रिसाइकिल करना होता है। जांच में सभी वॉल्व खोलकर चेक किया गया तो पता पांडु नदी की ओर ड्रेनेज बनाए जाने का पता चला। अपशिष्ट उत्प्रवाह जो भंडारित किया गया था, ...