प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता माघ मेले में श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए रैपिडो बाइक्स की सेवाएं मिलेंगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण व कंपनी के बीच एमओयू हो गया और 28 पिंक एंड ड्राप प्वाइंट की सूची उन्हें उपलब्ध करा दी है। कंपनी की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मंगलवार को विशेष शिविर लगाया जाएगा। जिसकी अनुमति विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल चुकी है। इस शिविर में छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वो पार्ट टाउम रोजगार भी कर सकते हैं। महाकुम्भ में शहर के युवकों ने बाइक सेवा शुरू की थी, जिसे अब प्रशासन भी मान रहा है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को 11 बजे से शिविर लगाया जाएगा। जिसमें वहां के छात्रों को नियम बताए जाएंगे। दोपहर 12 बजे आरटीओ ऑफिस नैनी में शिविर लगेगा। मंडलायुक्त सौम्या अग्र...