आगरा, नवम्बर 22 -- प्रयागराज में शुरू होने वाले माघ मेले के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान स्टेशनों में बदलाव किया है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस 2 से 17 जनवरी तक सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी। लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस 1 से 16 जनवरी तक सूबेदारगंज स्टेशन तक जाएगी। अभी तक यह ट्रेन प्रयागराज स्टेशन से संचालित होती है। इसके अलावा बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 3 से 14 जनवरी तक और हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 2 से 13 जनवरी तक प्रयागराज के बजाय सूबेदारगंज स्टेशन पर रुकेगी। यात्री अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट अथवा 139 पर फोन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...