प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- Mauni amavasya 2026: महाकुम्भ के बाद अगले वर्ष जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले में भी एक बार फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है। खुफिया विभाग ने वर्ष 2024 के माघ मेले को देखते हुए इस बार मौनी अमावस्या पर सवा चार करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान लगाया है। इसकी रिपोर्ट प्रशासन व पुलिस के अफसरों के पास पहुंचने के बाद अब पूरी तैयारी इसे लेकर केंद्रित हो गई है। माघ मेला 2024 में लगभग ढाई करोड़ श्रद्धालु मौनी अमावस्या आए थे जबकि महाकुम्भ के दौरान संख्या बहुत अधिक बढ़ गई थी। प्रयागराज में आने वाले सैलानियों और पौराणिक मेलों में आम नागरिकों विशेषकर युवाओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए खुफिया विभाग की रिपोर्ट सौंपी गई है। रिपोर्ट के बाद मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मेले को लेक...