प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला शुरू होने से पहले मंगलवार को आग लगने से खलबली मच गई। काली मार्ग पर गेट निर्माण के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से पर्दे व कपड़े में आग लगी। हालांकि, अग्निशमन विभाग ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। काली मार्ग पर मंगलवार को गेट निर्माण का काम चल रहा था। इसी बीच अचानक वेल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई। अचानक आग की उठती लपटों को देख काम करने वाले कारीगरों व रास्ते से गुजर रहे लोगों में खलबली मच गई। घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। सीएफओ मेला अनिमेष सिंह ने बताया कि वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी थी। जिसे समय रहते बुझा दिया गया। इससे किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...