प्रयागराज, नवम्बर 12 -- माघ मेला 2026 में संगम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ी पहल की है। महाकुम्भ 2025 की तर्ज पर एनसीआर, एनआर और एनईआर के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अस्थायी अस्पताल स्थापित करेंगे, जहां यात्रियों और श्रद्धालुओं को तत्काल इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रमुख स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन पर यह व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान इन अस्पतालों में यात्रियों को ऑक्सीजन सिलेंडर, कन्संट्रेटर, ईसीजी, ग्लूकोमीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, नेबुलाइज़र और स्ट्रेचर ट्रॉली की व्यवस्था रहेगी। गंभीर मरीजों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जाएगा। इस बार भी माघ मेला की पूरी तैयारियों की जिम्मेदारी प्रयागराज मंडल को सौंपी गई है। बता दें कि महाकुम्भ के दौर...