महाराजगंज, दिसम्बर 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जनवरी महीने के माघ मेला में श्रद्धालुओं को प्रयागराज संगम में स्नान करने के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां की हैं। महराजगंज डिपो ने इस खास मौके पर श्रद्धालुओं को प्रयागराज के लिए गांव से ही सफर कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं को परिवहन निगम को अतिरिक्त किराया भी नहीं देना पड़ेगा। प्रयागराज माघ मेला तीन जनवरी से शुरू होने कर 15 फरवरी तक चलेगा। ऐसे जिले के तमाम श्रद्धालु भी प्रयागराज पहुंच कर संगम में स्नान करना चाहते हैं। इसी बीच महराजगंज डिपो ने ग्रामीण क्षेत्र के संसाधन विहीन श्रद्धालुओं को प्रयागराज संगम में स्नान कराने के लिए समस्याओं को दूर कर दिया है। सदर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के श्रद्धालु यदि चाहेंगे तो एक दिन पहले महराजगंज डिपो गांव के किनारे ही प्...