मथुरा, जनवरी 22 -- अखिल भारतीय गौड़ मंडल की बैठक मंडल के महाविद्या कॉलोनी स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद महाराज को पुलिस प्रशासन द्वारा स्नान करने से रोकने व संतों के साथ धक्का-मुक्की करने पर रोष व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से की गई। वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण की शिखा कोई फैशन नहीं है। यह सनातन और ब्राह्मणत्व का प्रतीक है। यह सिर्फ एक ब्राह्मण का ही अपमान नहीं, सनातन धर्म पर हमला है। आक्रोश व्यक्त करने वालों में विनोद गौड़, रमेश गौड़, पंकज शर्मा, सुनील आचार्य, वृषभान गोस्वामी, भागवत आचार्य ज्ञानेश गौड़ महाराज, वैद्य मनोज गौड़, महेंद्र दत्त आचार्य, चंद्र किशोर शर्मा,राज नारा...