प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने महाकुम्भ की तर्ज पर नई डिजिटल टिकट व्यवस्था लागू की है। प्रयागराज जंक्शन पर तैनात हर रेलकर्मी अब क्यूआर कोड लगी विशेष जैकेट पहने नजर आ रहा है। इस जैकेट पर लगे क्यूआर कोड को मोबाइल के गूगल लेंस से स्कैन करते ही यूटीएस मोबाइल एप खुल जाएगा और यात्री अपने मोबाइल पर ही ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकेंगे। बुधवार से आरक्षण केंद्र और टिकट काउंटरों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी यह जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सीआरएस वजारत हुसैन की अगुवाई में यात्रियों को टिकट लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस व्यवस्था से भीड़ कम होगी और श्रद्धालुओं को तेजी से टिकट सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...